कशिश कपूर के घर से चोरी हुए ₹4.5 लाख कैश, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने नौकर खिलाफ कराई FIR

2025-07-14 03:40
Kashish Kapoor, Kashish Kapoor news, Kashish Kapoor servent, Kashish Kapoor work, who is Kashish Kapoor, mumbai police,कशिश कपूर, कशिश कपूर न्यूज, कशिश कपूर चोरी, कशिश कपूर मुंबई पुलिस, कशिश कपूर काम
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने अलमारी में 7 लाख रुपये रखे थे. ये पैसे उन्हें अपनी मां को भेजने थे. लेकिन जब एक्ट्रेस ने अलमारी चेक की तो आधे से ज्यादा पैसे गायब थे.

कशिश कपूर के घर से चोरी हुए ₹4.5 लाख कैश, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने नौकर खिलाफ कराई FIR

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

कशिश कपूर के घर से चोरी हुए ₹4.5 लाख कैश, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने नौकर खिलाफ कराई FIR

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने अलमारी में 7 लाख रुपये रखे थे. ये पैसे उन्हें अपनी मां को भेजने थे. लेकिन जब एक्ट्रेस ने अलमारी चेक की तो आधे से ज्यादा पैसे गायब थे.

2 घंटे 20 मिनट की वो फिल्म, जिसका पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हो गया बंटाधार! मिट्टी में मिल गए 20 करोड़

वो 6 टॉप हीरोइन, जिन्होंने स्क्रीन पर तोड़ी सारी सीमाएं, खुद से दोगुना उम्र के हीरो संग किया रोमांस, 1 का KISSING सीन तो खूब हुआ वायरल

इन देशों में फाइटर जेट तो हैं, लेकिन उन्हें उड़ाने वाला पायलट नहीं, जमीन पर रखे धूल बन गए हैं विमान

संघर्ष और गरीबी में कटती है इन बर्थडेट वालों की जिंदगी, 'राहु' करते हैं प्रताड़ित, दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ता पीछा!

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर ने घर में चोरी हो गई है. एक्ट्रेस ने घर पर काम करने वाले नौकर पर 4.5 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल, मुंबई के अंबोली पुलिस ने बताया कि अंधेरी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके घर से 4.5 लाख नकद चुरा लिए और फरार हो गया. फ़िलहाल, अंबोली पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि लोकल पुलिस स्टेशन के साथ, क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी नौकरी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि कशिश मूल रूप से बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं. लेकिन वो अंधेरी के आज़ाद नगर में वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं. एक्ट्रेस कशिश ने कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. 

एफआईआर के मुताबिक, सचिन कुमार पिछले पांच महीनों से कपूर के यहां काम कर रहा था. रोजाना सचिन 11:30 बजे ड्यूटी पर आता था और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1 बजे तक चले जाता था. लेकिन कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में 7 लाख रुपये रखे थे. हालांकि 9 जुलाई को जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने के लिए अलमारी खोली तो उन्होंने पाया कि अलमारी में केवल 2.5 लाख ही बचे थे. बाकी 4.5 लाख गायब थे. फिर अच्छी तरह अलमारी से तलाशी ली, लेकिन पैसे का कोई सुराग नहीं मिला. तब एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाया.

, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय

का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने नॉमिनेट किए 4 सदस्य, वकील उज्ज्वल निकम का नाम शामिल

बेटी की जान गई... एयर होस्टेस की मां ने Air India को अब क्या कहा, होने लगी चर्चा

9KM लंबी सुरंग, 185 मीटर ऊंचा पुल... मुंबई-पुणे सफर करने वालों को मिलेगी बड़ी सौगात

बातचीत बंद.. मेंटली डिस्टर्ब, प्लेन क्रैश में बचे विश्वास को अचानक ये क्या हो गया?

मॉनसून हुआ सुस्त! मुंबई में 10 दिन नहीं होगी झमाझम बारिश, जानें बाकी हिस्सों का हाल

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर प्लेन कंपनी को बचाने के लिए BBC ने कैसे घुमा दिए सारे Facts?

DNA: हिंदी के विरोध की सोच का DNA टेस्ट... 'हिंदी विरोधी' प्रकाश राज की 'सटक' गई है!

बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा और रेवड़ियां बांटने पर लगे ही नीतीश कुमार

खेत की लड़ाई जाति पर आई...PM के संसदीय क्षेत्र में मचा बवाल, क्यों चले लाठी- डंडे?

महिलाओं ने की पत्थरबाजी...योद्धाओं का इतिहास मिटाने पर क्यों तुले कट्टरपंथी?

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.