'बिग बॉस' फेम कशिश कपूर के घर चोरी, लाखों रुपये लेकर फरार हेल्पर, FIR दर्ज

2025-07-14 03:40
Bigg Boss 18, bigg boss 18 news, kashish Kapoor, kashish kapoor bigg boss, kashish kapoor news, bigg boss 18 actress, bigg boss 18 fame, bigg boss 18 fame kashish kapoor, Bigg Boss 18 Kashish Kapoor, igg Boss, Kashish Kapoor Filed Complaint Against House Help, Kashish Kapoor House Cash Stolen, Kashi
'बिग बॉस 18' और 'स्पिल्ट्सविला' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.

'बिग बॉस' फेम कशिश कपूर के घर चोरी, लाखों रुपये लेकर फरार हेल्पर, FIR दर्ज

'बिग बॉस 18' और 'स्पिल्ट्सविला' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के अंधेरी स्थित घर से उनका हेल्पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है.

कशिश कपूर की रिपोर्ट के मुताबिक वो बिहार की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रही हैं. उनका हेल्पर सचिन लास्ट 5 महीनों से उनके घर पर काम कर रहा था.

'वह रोजाना सुबह 11 बजे के आसपास काम पर आता और लगभग दोपहर 1 बजे तक चला जाता था. कशिश ने अपनी अलमारी में कुछ 7 लाख रुपये रखे थे.'

कशिश के मुताबिक, 9 जुलाई को उन्हें अपनी मां को कुछ पैसे भेजने थे. जब वो पैसे निकालने गई तो एक्ट्रेस ने देखा कि उसनें सिर्फ 2.5 लाख रुपये की बचे थे. बाकी 4.5 रुपये गायब थे. काफी छानबीन के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले.

एक्ट्रेस ने शिकायत में कहा कि जब हेल्पर सचिन से इस बारे में बात की तो वो घबरा गया. उसकी जेब भी चेक करने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया और वहां से चला गया. अब एक्ट्रेस ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें कि कशिश कपूर ने मॉडलिंग और होस्टिंग अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, बिहार में एक ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब जीत चुकी हैं.  इसके अलावा 'बिग बॉस 18' और 'स्पिल्ट्सविला' जैसे शो से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली

मुस्लिम सरनेम से थी GF को दिक्कत, करोड़पति सिंगर से किया ब्रेकअप, पिता ने दिया साथ

ऋषभ पंत के बाद मिस्ट्री मैन के प्यार में उर्वशी? खुद फोटो शेयर कर दिखाई झलक

हीरो के प्यार में एक्ट्रेस? रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- वो मेरा भाई जैसा...

6-7 बार फेल हो चुका IVF, दर्द से कराहती थी भोजपुरी एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी का फिर करेगी ट्राय