MP Harda Karni Sena Protest Video Update; Jeevan Singh Sherpur | Harda News
करणी सेना पर लाठीचार्ज, भोपाल समेत प्रदेशभर में चक्काजाम:
हरदा में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आंसू गैस, वाटर कैनन से खदेड़ा; 60 लोग गिरफ्तार
पुलिस भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाया।
मध्यप्रदेश के हरदा में चक्काजाम कर रहे करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। भोपाल, रतलाम समेत प्रदेश के कई शहरों में चक्काजाम और प्रदर्शन किया जा रहा है।
हरदा में करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दो दिन में तीन बार लाठीचार्ज किया। रविवार सुबह भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। नहीं मानने पर आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज कर खदेड़ा। वाटर कैनन चलाकर उन्हें कंट्रोल किया।
प्रदर्शन में शामिल करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल में भेजा है। यहां तनाव के चलते यहां हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा जिले का पुलिस फोर्स तैनात है।
करणी सेना परिवार इसलिए कर रही प्रदर्शन
करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत से हीरा खरीदने के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। आशीष ने विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस मोहित को लेकर कोर्ट में चालान पेश करने जा रही थी।
इसी दौरान करीब 40 कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ता रविवार को प्रदर्शन करने जुटे।
प्रदर्शन के दौरान भीड़ को काबू करने पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाया।
आंसू गैस के गोले छोड़ने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पीछे हट गए।
प्रदर्शन में शामिल करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
करीब एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सड़क के दोनों तरफ प्रदर्शनकारियों की बाइकें पड़ी हुई हैं।
एक दुकान में कुछ प्रदर्शनकारी छिपे हुए थे। शटर तोड़कर पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला।
जीतू बोले- कलेक्टर-एसपी को बर्खास्त करें
हरदा की घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कलेक्टर एसपी की भूमिका पर उठाए सवाल। पटवारी ने दोनों अफसरों की बर्खास्तगी की मांग की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है। फिर साबित हो गया कि मोहन सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है!
प्रदेशभर में करणी सेना के प्रदर्शन की तस्वीरें
भोपाल में 11मील पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवाओं पर जिस बर्बरता से लाठियां बरसाई गईं, वह लोकतंत्र के गाल पर करारा तमाचा है!
हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को देवास में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर-भोपाल बायपास चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
देवास में बायपास चौराहे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कार्यकर्ताओं के समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया।
हरदा में करणी सेना परिवार पर लाठीचार्ज के विरोध में रतलाम में करणी सेना परिवार ने चक्काजाम कर किया। इससे वहां वाहनों की कतारें लग गई
पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। नहीं मानने पर लाठियां चलाकर सभी को खदेड़ दिया। इससे सभी करणी सैनिक तितर-बितर हो गए।
हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज करने और गिरफ्तार करने की घटना के विरोध में बदनावर में करणी सेना ने फोरलेन जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
आष्टा-शुजालपुर नेशनल हाईवे 752सी पर रविवार शाम को करणी सेना ने चक्काजाम कर दिया। तेज बारिश के बीच शाम 5 बजे शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में करीब 50 युवा शामिल हुए।
आष्टा में रविवार को करणी सेना ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर जावर जोड़ पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन एक घंटे से ज्यादा चला। इस दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में ब्यावरा में करणी सेना ने रविवार शाम करीब 6 बजे देहात थाने के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर टायर जलाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-चक्काजाम न करें
करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने फेसबुक पोस्ट कर साथियों से ये अपील की।
घटनाक्रम के मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
प्रीमियम मेंबरशिप है तो
भारत को जीतने के लिए 135 रन की जरूरत
ललितपुर में बांध उफनाया, 12वीं तक स्कूल 2 दिन बंद
सीहोर में नाले में बहे पति-पत्नी और एक बच्चा
तेज हवाओं और बारिश से मकान गिरे
बारां में 5 इंच से ज्यादा बारिश
पंजाब में कई जिलों में हुई बारिश
10 जिलों में बारिश, कल भी अलर्ट
नाले में बहे व्यक्ति की 28 घंटे बाद डेडबॉडी मिली
जोधपुर में मूसलाधार बारिश, बिजली के खंभे से निकलीं चिंगारियां
काशी में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, VIDEO
लखनऊ में बारिश के बाद बिजली पोल पर गिरा पेड़
विधानसभा में सरकार को घेरने कांग्रेस की रणनीति तैयार
पाली में तेज बरसात, गलियों-सड़कों पर बन निकला पानी
झांसी में बारिश से उफनाई नदियां…3 बांधों के गेट खोले
भीलवाड़ा में बारिश से शहर की सड़कें तर
चंडीगढ़ में तेज बारिश से जलजमाव
लखनऊ में झमाझम बरसात हो रही
रिमझिम बारिश के बीच निकली कावड़ और कलश यात्रा
झज्जर के खेतों में बारिश से जलभराव
राजसमंद में छाए घने बादल
खाद के लिए बारिश में भी लाइन में लगे किसान