राधिका यादव को दूसरी सानिया मिर्जा बनाना चाहते थे पिता लेकिन…; हत्याकांड में एक और खुलासा

2025-07-14 02:30
Radhika Yadav, Radhika Yadav News, Sania Mirza, Radhika Yadav Murder Mystery, Radhika Yadav Murder News, Radhika Yadav Murder Latest News, Gurugram News, Radhika Yadav Next Sania Mirz, राधिका यादव, राधिका यादव मर्डर, राधिका मर्डर न्यूज, दीपक यादव, राधिका यादव मर्डर मिस्ट्री
हरियाणा की बेहतरीन टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह उसके पिता ने पीछे से उस पर पांच राउंड फायरिंग कर दी थी जिसमें से चार गोलियां उसे लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।, Ncr Hindi News - Hindustan

Radhika Yadav Father Want Her To Be Next Sania Mirza Then why Killed Her राधिका यादव को दूसरी सानिया मिर्जा बनाना चाहते थे पिता लेकिन…; हत्याकांड में एक और खुलासा, Ncr Hindi News - Hindustan

Radhika Yadav Father Want Her To Be Next Sania Mirza Then why Killed Her

राधिका यादव को दूसरी सानिया मिर्जा बनाना चाहते थे पिता लेकिन…; हत्याकांड में एक और खुलासा

हरियाणा की बेहतरीन टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह उसके पिता ने पीछे से उस पर पांच राउंड फायरिंग कर दी थी जिसमें से चार गोलियां उसे लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हरियाणा की बेहतरीन टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह उसके पिता ने पीछे से उस पर पांच राउंड फायरिंग कर दी थी जिसमें से चार गोलियां उसे लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे और इसी बात से वह परेशान थे। राधिका को चोट लगने के बाद उसने टेनिस की कोचिंग देना शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि राधिका के पिता को इसी बात से परेशानी थी और उन्होंने उसे कोचिंग बंद करने के लिए समझाने की कोशिश की थी। लेकिन राधिका नहीं मानी जिसके चलते पिता ने उसकी हत्या कर दी।

राधिका के टेनिस करियर उसके पिता ने उसका पूरा साथ दिया था। उन्होंने उसकी ट्रेनिंग में 2 से ढाई करोड़ रुपए खर्च भी किए थे। वह चाहते थे कि उनकी बेटी दूसरी सानिया मिर्जा बने। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब राधिका ने खुद खेलने के बजाय टेनिस की कोचिंग देना शुरू कर दिया तो उन्के पिता को लगा कि ये कदम उनकी बेटी के टेनिस करियर में रुकावट बन सकता है। इसके अलावा बताया ये भी जा रहा है कि राधिका वीडियो क्रिएटर को करियर के विकल्प के तौर पर देखने लगी थी जिसकी वजह से उसके पिता को ताने सुनने पड़ते थे

रिपोर्ट के मुताबिक गांव में रूढ़िवादी रिश्तेदारों और परिचितों द्वारा उसकी सोशल मीडिया गतिविधि पर किए गए तानों ने दीपक के मन में राधिका के लिए जहर भर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें अभी यह पता लगाना है कि राधिका ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के कारण इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया या घर में लगातार बहस के बाद अपने पिता के दबाव के कारण।

हत्या के बाद दो दिनों तक दीपक और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि लोग राधिका के पिता को उसकी कोचिंग में आने वाले लड़के खिलाड़ियों और छात्रों के साथ उसकी वीडियो को लेकर भी ताना मारते थे। इसीलिए दीपक ने राधिका पर जोर दिया था कि वह अपने घर के पास चलने वाली कोचिंग पूरी तरह से बंद कर दे। लेकिन राधिका नहीं मानी और इसी वजह से दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या का फैसला ले लिया।

पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर ही हो रही विधायकों की खरीद-फरोख्त, सरकार गिराने के आरोप पर बीजेपी

आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है, अंतरिक्ष से वापसी से ठीक पहले बोले शुभांशु शुक्ला

छांगुर बाबा का खतरनाक प्लान, ISI एजेंट्स से करवाना चाहता था हिंदू महिलाओं की शादी

दलाई लामा का उत्तराधिकार भारत से संबंधों में कांटा: चीन

भारत पर बोझ हैं तिब्बत संबंधी मुद्दे... जयशंकर की यात्रा के पहले चीन का माइंड गेम

सेना की साइकिल यात्रा ने तय किया 680 किलोमीटर का दुर्गम सफर

बिहार में बढ़ गई है आपराधिक घटनाएं : तेजस्वी

तनी पीस दे तू हमरी मेहंदीया..पर झूमे श्रोता

नंबर मांगने पर छात्रा ने शोहदे को चप्पल से पीटा

अमूल प्लांट में नौकरी के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार

Ind vs Eng Live Score: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य, सुंदर चमके

महिला एयरफोर्स अफसर के क्रेडिट कार्ड से एक लाख उड़ाए

जमीन विवाद में अनशन पर बैठे लोगों को पुलिस ने हटाया

Recently constructed road near Jariagarh School is dilapidated.

अभिमान करें नहीं, स्वाभिमान छोड़ें नहीं

Copyright © 2025 HT Digital Streams Limited. All Rights Reserved.